फरार AAP विधायक ने लगाया आरोप: पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी, फायरिंग से किया इनकार

फरार AAP विधायक ने लगाया आरोप: पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी, फायरिंग से किया इनकार

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का बड़ा आरोप: पुलिस एनकाउंटर करना चाहती थी, वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष                                                                              पंजाब पुलिस मंगलवार को हरियाणा के करनाल स्थित डबरी गांव में सन्नौर से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही सूचना मिली थी, जिसके चलते वे मौके से निकल गए।

पठानमाजरा ने कहा कि पुलिस के साथ उनका कोई टकराव नहीं हुआ और न ही उन्होंने फायरिंग की। उनका आरोप है कि उन्हें एक गैंगस्टर के रूप में पेश करने के लिए 500 पुलिसकर्मियों के साथ कई एसपी, डीएसपी और एसएचओ भेजे गए। विधायक ने सभी विधायकों से अपील की कि वे सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं।

इस बीच, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पटियाला पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। करनाल के डबरी गांव में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और गांव-गांव दबिश दी। वहीं, ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और विधायक को हिरासत से छुड़वाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।