कुल्लू में भूस्खलन: दो मकान दबे, एक की मौ*त, तीन लोग बचाए गए; कई अब भी फंसे

कुल्लू में भूस्खलन: दो मकान दबे, एक की मौ*त, तीन लोग बचाए गए; कई अब भी फंसे

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह इनर अखाड़ा बाजार के मठ क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में दो मकान आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौ*त हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा डाल रही है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनमें एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर शामिल बताए जा रहे हैं।

भूस्खलन की सूचना मिलते ही एडीसी कुल्लू अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह तीन दिन में चौथी बड़ी घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में और शुक्रवार को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

सितंबर के शुरुआती तीन दिनों में हिमाचल में सामान्य से 534% अधिक बारिश दर्ज की गई है। कुल्लू, बिलासपुर और सोलन में यह आंकड़ा 1000% से भी ज्यादा रहा। मानसून सीजन के दौरान (20 जून से 3 सितंबर तक) राज्य में सामान्य से 46% अधिक बारिश हुई है।