कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा पिंड जवाहरके में किसान की दीवार गिरने से मौत; विधायक बनांवाली ने परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी
सर्दूलगढ़/मानसा, 03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: लगातार बारिश के कारण हल्का सर्दूलगढ़ के पिंड चैनवाला में गरीब परिवार का मकान गिर गया था, जिससे बलजीत सिंह और उनके भतीजे रंजोत सिंह की मौत हो गई। आज विधायक सर्दूलगढ़ गुरप्रीत सिंह बनांवाली पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पंजाब सरकार की ओर से 8 लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा।
इसी तरह कुछ दिन पहले पिंड जवाहरके में बारिश के दौरान दीवार गिरने से किसान हरजीवन सिंह की मौत हो गई थी। आज विधायक बनांवाली ने उनके घर जाकर परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
इस मौके पर विधायक बनांवाली ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम मानसा व सर्दूलगढ़ श्री काला राम कांसल, डीएसपी सर्दूलगढ़ मनजीत सिंह, तहसीलदार झुनीर सुरिंदर पब्बी, पटवारीगण, ग्राम सरपंच, पंचायत सदस्य और गांव के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।













