03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: पंचकूला में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, स्कूली बच्चों से भरी स्कॉर्पियो पर पेड़ गिरा, घग्गर नदी उफान पर, प्रशासन हाई अलर्ट पर पंचकूला में बुधवार को भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी बीच सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों से भरी एक स्कॉर्पियो पर अचानक विशाल पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी छह बच्चे सुरक्षित रहे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।
हादसे में पेड़ के साथ एक बिजली का खंभा भी टूटकर गिर गया, जिससे आसपास की सप्लाई बाधित हो गई। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस की टीमों ने जेसीबी की मदद से पेड़ और खंभे को हटाने का कार्य शुरू किया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। बारिश के चलते शहर के अन्य हिस्सों में भी तीन जगह पेड़ गिरे, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गईं।
लगातार बारिश से पंचकूला की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने के बाद सेक्टर-17 की राजीव कॉलोनी में पानी भर गया। ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों को डायवर्ट किया है और सीटीयू बसों के रूट भी बदले गए हैं। पंचकूला-जीरकपुर हाईवे पर पेड़ गिरने से वाहनों को सेक्टरों के भीतर से गुजारा जा रहा है।
इस बीच, घग्गर नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने निचले इलाकों का निरीक्षण कर लोगों को अलर्ट रहने और नदी से दूर रहने की सलाह दी है। निचले क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।













