01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: कैथल जिले में लगातार बारिश से घग्गर नदी उफान पर है। अब तक जिले में 294.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। नदी में साढ़े चार हजार क्यूसेक पानी पहुंच चुका है और जलस्तर 21 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से महज 2 फीट नीचे है।
गुहला चीका में बाढ़ जैसे हालात पंजाब के गांव जुलाहखेड़ी बार्डर का तटबंध टूटने से गुहला चीका क्षेत्र के गांव रत्ता खेड़ा, घड़ाम और सिहाली के खेतों में पानी भर गया है। ग्रामीण खुद मिट्टी डालकर बचाव की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन की निगरानी स्थिति को देखते हुए डीसी प्रीति और अन्य अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग का अलर्ट हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और जींद में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने पर बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।