01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास हिंदूकुश क्षेत्र रहा।
कहां-कहां महसूस हुए झटके भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक महसूस किए गए। गुरुग्राम में झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एहतियातन आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है।
डेढ़ महीने में कई बार हिला हरियाणा पिछले डेढ़ महीने में हरियाणा में कई बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं:
27 जून: महेंद्रगढ़ में 2.8 तीव्रता
10 जुलाई: झज्जर में 4.4 तीव्रता
11 जुलाई: झज्जर में 3.7 तीव्रता
16-17 जुलाई की रात: रोहतक में 3.6 तीव्रता
17 जुलाई: झज्जर में 2.5 तीव्रता
22 जुलाई: फरीदाबाद में 3.2 तीव्रता
10 अगस्त: झज्जर में 3.1 तीव्रता
हालांकि इस बार झटके सबसे ज्यादा तेज रहे और इसका दायरा भी बड़ा था।













