होशियारपुर, 29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: नगर निगम की कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आम जनता को पेयजल, सड़कें, स्ट्रीट लाइट और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। बरसात के मौसम में शहर में डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है।
इन बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम और सिविल सर्जन द्वारा संयुक्त रूप से टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करती हैं और घरों व दुकानों में डेंगू लार्वा की जांच करती हैं। जहां भी डेंगू लार्वा पाया जाता है, वहीं मौके पर दवा डालकर उसे नष्ट किया जाता है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत चालान जारी किया जाता है।
कमिश्नर ने बरसात के मौसम को देखते हुए शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में कूलरों, गमलों, छतों और आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं और जन-धन की हानि हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यदि टीम को कहीं पर डेंगू लार्वा या लापरवाही की जानकारी मिलती है, तो मौके पर लार्वा नष्ट करने के साथ-साथ दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।