लुधियाना में बनेगी शहीद ऊधम सिंह स्किल यूनिवर्सिटी, 31 जुलाई 2026 को होगी नींव

आज चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहीद ऊधम सिंह स्किल डिवेलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

लुधियाना में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी “शहीद ऊधम सिंह स्किल डिवेलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी” –31 जुलाई 2026 से होगी शुरुआत

चंडीगढ़, 29 अगस्त 2025 Fact Recorder

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहीद ऊधम सिंह स्किल डिवेलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी पंजाब, लुधियाना की स्थापना का बड़ा ऐलान किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के कैबिनेट शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक जगदीप कम्बोज गोल्डी और डॉ. मोहम्मद जमी़ल-उर-रहमान ने शिरकत की।

विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. संदीप सिंह कौरा ने बताया कि 31 जुलाई 2026 को शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर विश्वविद्यालय की नींव रखी जाएगी। इस अवसर पर बाबा ब्रह्म दास जी (डेरा बाबा भूमन शाह, सिरसा) ने आशीर्वाद भी प्रदान किया।

डॉ. कौरा ने दावा किया कि यह विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय संस्थान होगा और स्किल डिवेलपमेंट व आंत्रप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा।

विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु श्री गज्जन सिंह ठिंड ने 50 किले भूमि दान की है। उनका यह योगदान शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

यह ऐतिहासिक घोषणा न केवल शहीद ऊधम सिंह को समर्पित श्रद्धांजलि है, बल्कि पंजाब व देश के हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार, कौशल विकास और उद्यमिता के नए रास्ते खोलेगी।