करसोग, 29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: स्वास्थ्य विभाग करसोग में शीघ्र ही एक नई पहल करने जा रहा हैं। बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि करसोग उपमंडल के लोगों की सुविधा के लिए प्रतिदिन आधार पर हैल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ बुलेटिन को 1 सितंबर, 2025 से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन आधार पर की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और अगले दिन होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी लोगों से साझा की जाएगी। ताकि आमजन को पता चल सके कि उपमंडल में हेल्थ के क्षेत्र में क्या हुआ और अगले दिन क्या होगा। जैसे कि लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र में आयोजित किए जाने विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कैंप और स्वास्थ्य संबंधी अन्य गतिविधियां शामिल रहेगी।
उन्होंने बताया कि बुलेटिन को प्रतिदिन 5 बजे जारी किया जाएगा।