बाढ़ पीड़ितों के लिए बर्नाला से 2 ट्रक राशन रवाना: विधायक उग्गोके “बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी” – चेयरमैन भंगू
बर्नाला, 29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत कार्य लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में आज बर्नाला मार्केट कमेटी कार्यालय से विधायक श्री लाभ सिंह उग्गोके और मार्केट कमेटी व योजना बोर्ड के चेयरमैन श्री परमेंदर सिंह भंगू की अगुवाई में 2 ट्रक राशन किटें जिले फिरोज़पुर के लिए रवाना की गईं।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक लाभ सिंह उग्गोके ने कहा कि पंजाब इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के दिशा-निर्देशों के तहत जिला बर्नाला की ओर से 1000 राशन किटें फिरोज़पुर भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपनी एक महीने की तनख़्वाह सरकारी खजाने में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जमा कराएंगे।
चेयरमैन परमेंदर सिंह भंगू ने कहा कि इस समय समाजसेवी व्यक्तियों और संस्थाओं को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर तरसेम सिंह काहनेके (चेयरमैन, मार्केट कमेटी टप्पा), गुरजोत सिंह भठ्ठल (चेयरमैन, मार्केट कमेटी धनौला), अमृतपाल सिंह (चेयरमैन, मार्केट कमेटी भदौड़), विक्रम सिंह धनौला, लवदीप सिंह, केवल कृष्ण शाहई, धनौला ट्रक यूनियन प्रधान बूटा ढिल्लों, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण बिट्टू, इंदरजीत शर्मा धनौला, केवल सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।