सुखना लेक फ्लड गेट खुले, बलटाना नाला उफान पर; घग्घर किनारे अलर्ट 🚨

सुखना लेक फ्लड गेट खुले, बलटाना नाला उफान पर; घग्घर किनारे अलर्ट 🚨

29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ और पंजाब में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। देर रात हुई भारी बारिश के बाद सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिस कारण प्रशासन को फ्लड गेट खोलने पड़े। पानी छोड़े जाने से बलटाना सुखना नाला उफान पर आ गया और घग्घर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।

घग्घर में पानी का बहाव 70 हजार क्यूसेक से ऊपर चला गया है। इसके चलते नदी किनारे बसे इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने और किनारे से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। डेराबस्सी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी पानी बढ़ने से हालात गंभीर बने हुए हैं।

वहीं, पंजाब के 7 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों और कस्बों में पानी भर चुका है, घर और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। खेतीबाड़ी को भी भारी नुकसान हुआ है, सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई।
सरकार की ओर से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने का काम जारी है।