जिला जनसंपर्क अधिकारी, बटाला
हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरणों से जुड़े बटाला की धरती पर विवाह पर्व मनाने का अवसर मिला – विधायक शेरी कलसी
बटाला,29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: सभी संगतों को 30 अगस्त को मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलक्खनी जी के विवाह पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पंजाब के कार्यकारी प्रधान और विधायक श्री अमनशेर सिंह शेरी कलसी ने कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें गुरु साहिब के पवित्र चरणों की छोह प्राप्त बटाला की ऐतिहासिक धरती पर विवाह पर्व का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि गुरु जी की कृपा और जनता द्वारा दिए गए स्नेह के कारण उन्हें इस धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी की सेवा करने का अवसर मिला है और वे 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।
विधायक शेरी कलसी ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान की ओर से भी गुरु नानक नाम लेवा संगतों को विवाह पर्व की बधाई दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि आज गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से आ रहे नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा और शाम को नगर कीर्तन का दर्शन व स्वागत होगा।
उन्होंने कहा कि विवाह पर्व अवसर पर संगतों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं और शहर को खूबसूरती से सजाया गया है। उन्होंने संगतों से अपील की कि वे पूरे उत्साह से समारोह में भाग लें और प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें।
विधायक शेरी कलसी ने शहरवासियों और लंगर सेवा करने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि जहां वे लंगर सेवा कर रहे हैं, वहां सफाई का विशेष ध्यान रखें। कचरे को डस्टबिन में ही डालें और समय पर एकत्रित करवाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हम पवित्र नगरी बटाला को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।