26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक है और घर-घर में बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस पावन अवसर पर जहां पूजा-पाठ की विशेष व्यवस्था की जाती है, वहीं मेहंदी लगाने की परंपरा भी बेहद खास मानी जाती है। मेहंदी न केवल हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि शुभता और मंगलकामना का प्रतीक भी मानी जाती है।
महिलाएं इस दिन अपने हाथों पर आकर्षक और पारंपरिक मेहंदी डिजाइन्स लगाकर अपनी खुशी और भक्ति व्यक्त करती हैं। अगर आप इस बार बप्पा का स्वागत खास अंदाज में करना चाहती हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन्स के सुझाव दिए जा रहे हैं:
पहली डिजाइन:
अगर आप अपने हाथों पर भगवान की तस्वीर बनाने में सहज हैं, तो हथेली पर बप्पा की तस्वीर और कलाई के नीचे “गणपति बप्पा मोरया” लिखवा सकती हैं। यह डिजाइन आपके पूरे हाथ को खूबसूरती से भर देगा।
दूसरी डिजाइन:
भरे हाथों की मेहंदी पसंद है? तो हथेली के बीचों-बीच बप्पा की आकृति बनाएं और चारों ओर महीन डिजाइनों से सजाएं। बप्पा की तस्वीर को डबल गोले में बनाना डिजाइन को खास आकर्षण देगा।
तीसरी डिजाइन:
इसमें भी हथेली के बीच बप्पा बने होंगे, जिनके चारों ओर मोटी फूल-पत्ती वाली डिजाइन होगी। यह मेहंदी रचने के बाद बेहद सुंदर और गहरी दिखेगी।
चौथी डिजाइन:
यदि आप हाथों पर भगवान की तस्वीर नहीं चाहतीं, तो मंडाला आर्ट डिजाइन चुनें। हथेली के बीच मंडला और उंगलियों पर खास पैटर्न इसे पारंपरिक और खूबसूरत लुक देंगे।
पांचवीं डिजाइन:
कुछ हटकर डिजाइन चाहती हैं? तो यह डिजाइन चुनें, जो पूरे हाथ को भरते हुए गहरा रंग छोड़ती है और देखने में बेहद आकर्षक लगती है।