25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: बीसीसीआई और ड्रीम-11 का 358 करोड़ का करार समय से पहले खत्म हो गया है। ड्रीम-11 ने हाल ही में बोर्ड को औपचारिक रूप से सूचित किया कि कंपनी अब टीम इंडिया की जर्सी पर मुख्य स्पॉन्सर नहीं रह पाएगी। यह फैसला हाल ही में पारित हुए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के बाद लिया गया।
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब बोर्ड भविष्य में किसी भी ऐसी संस्था से जुड़ाव नहीं रखेगा।
असर और हालात
आगामी एशिया कप में टीम इंडिया बिना ड्रीम-11 लोगो वाली जर्सी में उतरेगी।
बीसीसीआई अब जल्द ही नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी कर सकता है।
यह डील 2023 में तीन साल के लिए हुई थी और बाइजूस की जगह ड्रीम-11 ने ली थी।
ड्रीम-11 लंबे समय से आईपीएल फ्रेंचाइजियों और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स का भी स्पॉन्सर रहा है।
चुनौती
ड्रीम-11 का अचानक हटना भारतीय क्रिकेट के लिए वित्तीय और ब्रांडिंग दोनों मोर्चों पर चुनौती है। इससे न सिर्फ बीसीसीआई प्रभावित होगा, बल्कि छोटे क्रिकेट टूर्नामेंट्स और विदेशी लीगों पर भी असर पड़ सकता है, जहां ड्रीम-11 प्रायोजक की अहम भूमिका निभाता रहा है।