फाजिल्का, 23 अगस्त 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, पशुपालन विभाग द्वारा फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित गांवों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के दिशा-निर्देशों के तहत विभाग की टीमों द्वारा आज गांव मुहार जमशेर, महात्म नगर, चक्क रुहेला, तेजा रुहेला, वल्ले साह उताड़, वल्ले शाह हिठाड़, ढाणी सदा सिंह, झंगड़ भैणी और रेते वाली भैणी में पशु कल्याण कैंप लगाए गए।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों में वेटरनरी स्टाफ ने गांवों में पहुंचकर पशुओं की जांच की और दवाइयां उपलब्ध करवाईं। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं और पशुपालकों को बाढ़ के मौसम के दौरान पशुओं के लिए चिकित्सीय सहायता प्रदान कर रही हैं।
इसके अलावा, इन कैंपों में लोगों को बारिश के मौसम में पशुओं की देखभाल के उपायों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सके।