पंजाब के कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी सिनेमा में शोक की लहर

पंजाब के कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी सिनेमा में शोक की लहर

22 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk:  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने आज अपने सबसे चमकते सितारों में से एक को खो दिया। दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले भल्ला ने कैरी ऑन जट्टा, नौकरी वोहटी दा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन की खबर ने पूरे पंजाबी सिनेमा जगत और उनके अनगिनत प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है।

सुबह से ही मोहाली स्थित उनके आवास पर फिल्मी हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें “पंजाबियत की हंसी का सबसे उज्ज्वल चेहरा” बताया।

जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12 बजे मोहाली के समीप बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। पंजाबी सिनेमा ने आज न सिर्फ एक महान अभिनेता, बल्कि हंसी के उस अनमोल खजाने को खो दिया है, जिसने अपने किरदारों से पीढ़ियों तक दर्शकों को गुदगुदाया। उनकी हंसी और कला हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहेगी।