चंडीगढ़ , 20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव दुधला में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर श्री राणा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर वर्ग का कल्याण हो और हर पात्र व्यक्ति को सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है और वे सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचे है। उन्होंने कहा कि देश हर क्षेत्र में विकास के शिखर को छू रहा है और यह तभी संभव हो पाया है जब देश की कमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। आज विश्व के दूसरे देश भारत की ओर मदद की दृष्टि से देखते हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की विश्व के दूसरे देशों में सराहना हो रही है। इससे हर भारतीय का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है।













