जलालाबाद,20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जलालाबाद के एसडीएम श्री कंवरजीत सिंह मान ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के निर्देशानुसार प्रशासन की टीमें लगातार सरहदी इलाकों का दौरा कर रही हैं और हालात पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। साथ ही प्रशासन का लोगों से सीधा संपर्क भी बना हुआ है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हर गांव तक प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी उन्होंने गांव ढाणी बचन सिंह के दौरे के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नायब तहसीलदार सानू ने गांव संतोख सिंह वाला, आतू वाला और ढाणी नੱਥा सिंह का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें पानी के बहाव की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। पिछले तीन दिनों से हरीके से पानी का बहाव लगातार 70 हजार क्यूसेक बना हुआ है और उपमंडल के आबादी वाले क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं।













