हाईवे जाम, CBI जांच की घोषणा; CM ने देर रात किया एलान

हाईवे जाम, CBI जांच की घोषणा; CM ने देर रात किया एलान

20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Haryana Desk: मनीषा ह*त्याकांड : सीएम सैनी ने CBI जांच के दिए आदेश, ग्रामीणों का आक्रोश जारी

भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौ*त मामले ने नया मोड़ ले लिया है। ग्रामीणों और खाप पंचायतों के विरोध के बीच देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि अब इस केस की जांच CBI करेगी।

गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होगा। ग्रामीणों ने शव रोककर हाईवे जाम किया और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर भिवानी व चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

मनीषा के पिता संजय ने कहा कि उनकी बेटी कभी आ*त्महत्या नहीं कर सकती, जबकि पुलिस ने कीटनाशक सेवन से मौ*त और सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है। विसरा रिपोर्ट में भी कीटनाशक के अंश पाए गए।

इधर, सर्वखाप महापंचायत ने पुलिस की जांच पर असहमति जताते हुए पीड़ित परिवार का साथ देने का फैसला किया। ग्रामीणों ने सात सदस्यीय नई कमेटी बनाकर ऐलान किया कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे पक्का मोर्चा लगाकर डटे रहेंगे।