ई-मेल से हड़कंप: दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम धमकी

ई-मेल से हड़कंप: दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम धमकी

20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीते दिन जहां 32 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे, वहीं आज 50 स्कूलों को इसी तरह की धमकियां दी गईं। धमकी के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और सभी स्कूलों में जांच की गई, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

नजफगढ़ और मालवीय नगर स्थित दो स्कूलों को भी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल ही में भेजे गए ई-मेल्स में पहली बार पैसों की मांग की गई थी। सोमवार को आए मेल में 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.35 लाख रुपये) की मांग की गई थी, अन्यथा स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इससे पहले आए मेलों में पैसों की कोई मांग नहीं की गई थी।

स्पेशल सेल के अनुसार, धमकी भरे मेल्स वीपीएन के जरिए भेजे गए हैं, जिससे आईपी एड्रेस ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। गूगल से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कंपनी ने डिटेल साझा करने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना बताया कि मेल विदेशी आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। अधिकारियों का मानना है कि इसका उद्देश्य दिल्ली में दहशत फैलाना और सुरक्षा एजेंसियों को व्यस्त रखना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई और कहा कि लगातार आ रही धमकियों से छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन भय के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और गृहमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की, साथ ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता बताई।

पिछले एक वर्ष में मई 2024 से अब तक 300 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को बम धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी रहने से सुरक्षा इंतज़ामों और बच्चों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।