19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: पीजीआई चंडीगढ़: ओपीडी में 10 हजार से ज्यादा मरीज, टेस्ट और फीस काउंटर पर घंटों इंतजार से परेशान तीमारदार चंडीगढ़ पीजीआई में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रोजाना ओपीडी में 10 हजार से ज्यादा लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। तीन दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को यहां ओपीडी में 10,850 मरीज आए, जबकि इमरजेंसी में 236 मरीज पहुंचे। बड़ी संख्या में मरीजों के टेस्ट लिखे जाने से रिसर्च ब्लॉक के सैंपल और फीस काउंटर पर भारी भीड़ लग गई।
मरीजों और उनके तीमारदारों को दो-दो घंटे कतारों में खड़े रहना पड़ा। कई मरीज थककर जमीन पर बैठ गए तो कुछ ब्लॉक के बाहर पड़े मलबे पर ही अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कतार में खड़े लोगों का कहना है कि कर्मचारियों ने देरी की वजह कभी सर्वर डाउन तो कभी स्टाफ की कमी बताई।
जीरकपुर से आए तेजिंदर पाल सिंह ने कहा कि वह दो घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन नंबर नहीं आया। एक मरीज का रजिस्ट्रेशन करने में लगभग 15 मिनट लग रहे हैं। वहीं, विक्रम सिंह ने बताया कि फीस काउंटर (कमरा नंबर 117) पर केवल दो कर्मचारी हैं। एक लंच पर चला जाता है तो काम और धीमा हो जाता है। उन्होंने काउंटर और स्टाफ बढ़ाने की मांग की।
पठानकोट से आए रामलाल ने शिकायत की कि महिलाओं के लिए अलग लाइन नहीं बनाई गई। उन्हें पुरुषों के साथ ही कतार में खड़ा होना पड़ा। लंबा इंतजार झेल रहीं महिलाएं थककर जमीन पर बैठ गईं। ऑनलाइन पेमेंट में भी कई मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।













