गिफ्ट सिटी से 409 कंपनियां कर रही संचालन, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी

गिफ्ट सिटी से 409 कंपनियां कर रही संचालन, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी

18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: गिफ्ट सिटी में 409 कंपनियां सक्रिय, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी                      सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि 31 जुलाई 2025 तक गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट आईएफएससी) में 409 कंपनियां काम कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 अक्तूबर 2020 से अब तक कंपनियों की संख्या 82 से बढ़कर 409 हो गई है। इसके साथ ही बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन और अन्य वित्तीय सेवाओं को भी गिफ्ट आईएफएससी में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले पाँच वर्षों में सरकार ने गिफ्ट आईएफएससी को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) की स्थापना और सिंगल विंडो आईटी सिस्टम (SWITS) शामिल है।

वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बाद सरकार ने ऋण का बोझ भी घटाया है। 2020-21 में ऋण जहाँ जीडीपी का 61.4% था, वहीं 2025-26 के लिए इसे घटाकर 56.1% रखने का लक्ष्य है। दीर्घकालिक लक्ष्य 2031 तक इसे लगभग 50% तक लाना है।

निर्यात पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 2024-25 में भारत का कुल निर्यात 824.96 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी इसमें 5.46% की वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब 11 महीने से अधिक के आयात को कवर करता है, जो अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है।

सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा और समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान, मनरेगा, पीएम आवास योजना और ग्रामीण कौशल विकास जैसी योजनाएँ चला रही है। साथ ही, पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचा विकास और वित्तीय सुधारों से अर्थव्यवस्था को और मजबूती दी जा रही है।