सरकारी प्राइमरी स्कूल मिठड़ी बुद्धगिर में नए आर.ओ. सिस्टम का उद्घाटन

Inauguration of new R.O. system in Government Primary School Mithri Budhgir

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब

लंबी/श्री मुक्तसर साहिब, 18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: जिला श्री मुक्तसर साहिब के ब्लॉक लंबी अंतर्गत स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल मिठड़ी बुद्धगिर में जिला योजना समिति के चेयरमैन श्री सुखजिंदर सिंह काउणी द्वारा नए आर.ओ. सिस्टम का उद्घाटन किया गया।

स्कूल स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मिठड़ी बुद्धगिर और स्कूल स्टाफ की ओर से बच्चों के पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने हेतु जिला योजना समिति श्री मुक्तसर साहिब के चेयरमैन से आर.ओ. सिस्टम की मांग की गई थी। इस मांग को पूरा करते हुए हाल ही में उनकी ओर से एक लाख साठ हजार रुपये आर.ओ. सिस्टम और वाटर कूलर के लिए जारी किए गए।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी) श्री मुक्तसर साहिब यादविंदर सिंह मान और ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी लंबी बलविंदर सिंह विशेष रूप से पहुंचे और चेयरमैन सुखजिंदर सिंह काउणी का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि स्कूल के सबसे वरिष्ठ शिक्षक जसप्रीत सिंह सितम्बर 2016 से इसी स्कूल में सेवा दे रहे हैं। उनकी मेहनत और लगन की बदौलत आज यह स्कूल क्षेत्र के अग्रणी स्कूलों में गिना जाता है।

इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ, ग्राम पंचायत मिठड़ी बुद्धगिर, स्कूल प्रबंधन समिति, बच्चों के माता-पिता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।