विपक्षी हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही ठप, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही ठप, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: लोकसभा में सोमवार को सरकार ने जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया, जिसका मकसद छोटे-मोटे अपराधों को अपराध-मुक्त कर सजा के दायरे से बाहर करना और व्यापार तथा आम जनजीवन को आसान बनाना है। यह विधेयक विश्वास-आधारित शासन को मजबूत करने और कई अधिनियमों में संशोधन कर गैर-अपराधीकरण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए लाया गया है।

हालांकि, जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई, विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने भाजपा और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की और चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन विरोध न थमने पर लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और बाद में दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने शून्यकाल चलने नहीं दिया और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी समेत INDIA गठबंधन के कई नेताओं ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और भाजपा पर चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

इसी बीच भाजपा ने 19 अगस्त को होने वाले ओबीसी समिति चुनाव को लेकर अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

सियासी हलचल के बीच NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया, जिस पर INDIA गठबंधन ने भी चर्चा शुरू कर दी है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे इस पर जल्द ही साझा रुख घोषित करेंगे, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान “वोट चोरी” के मुद्दे पर केंद्रित है।