18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया के चयन की चर्चा तेज हो गई है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जगह को लेकर असमंजस बना हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और यशस्वी जायसवाल ने भी प्रभाव छोड़ा था। इसके बावजूद रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों खिलाड़ियों का एशिया कप की टीम में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है।
टीम की घोषणा मंगलवार को संभव सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम का एलान मंगलवार को हो सकता है। टीम मैनेजमेंट टी20 प्रारूप में उसी कोर ग्रुप पर भरोसा जताने की तैयारी में है, जिसने गौतम गंभीर की कोचिंग में लगातार अच्छे नतीजे दिए हैं। गंभीर की अगुवाई में भारत ने हाल के 15 में से 13 टी20 मुकाबले जीते हैं। बता दें, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
गिल का शानदार प्रदर्शन भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। 25 वर्षीय गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 754 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे। उनका औसत 75.40 का रहा और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (जुलाई) भी चुना गया। इस साल गिल ने अब तक 20 पारियों में 1234 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
टीम को मध्यक्रम में अनुभव चाहिए रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज की तलाश में है। इसी वजह से श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा के चयन की संभावना जताई जा रही है।
अब निगाहें मंगलवार को होने वाली टीम घोषणा पर टिकी हैं कि क्या गिल और यशस्वी को मौका मिलेगा या नहीं।













