नंगल, 17 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल तहसील के पिंड बांस में बरसात के दौरान संभावित बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिए 100 फुट लंबा डंगा (रक्षा दीवार) लगाने के निर्देश दिए थे, जिसका काम आज से शुरू हो गया है।
युवा नशा विरोधी अभियान के हल्का श्री आनंदपुर साहिब के कोऑर्डिनेटर हितेश शर्मा (दीपू) ने बताया कि बरसात के समय खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने से सड़क बुरी तरह प्रभावित हो गई थी और आवागमन मुश्किल हो गया था। गांववासियों ने यह समस्या कैबिनेट मंत्री के ध्यान में लाई, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए डंगा लगाने का आदेश दिया। लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस 100 फुट लंबे डंगे से क्षेत्र पानी की मार से सुरक्षित रहेगा और सड़क की मरम्मत भी करवाई जाएगी। यह सड़क कई प्रमुख गांवों—पीघबड़ी, कलसेड़ा, बांस, बिभौर साहिब, स्वामीपुर, खेड़ाबाग आदि को जोड़ती है।
इस अवसर पर शिव कुमार, मास्टर बुद्ध, अमन बांस, अंकुश दिवेदी, राजीव कुमार, बलदेव ढिल्लों, सानू बांस, सुधांशु, शेर सिंह, रंजीत सिंह, राम कुमार, एडवोकेट निशात गुप्ता, सतीश चोपड़ा और गुरजिंदर सिंह शोकऱ सहित स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं। बरसात से पहले उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरी इंतज़ामों के निर्देश दिए थे।
लोगों ने बताया कि इस बार बरसात के मौसम में जानी-माली नुकसान न होने का मुख्य कारण यही है कि कैबिनेट मंत्री ने पहले से सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए थे।