श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी व संक्रांति, अवाहदेवी माता मंदिर में भजनों की गूंज

अवाहदेवी माता मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी व संक्रांति    अवाहदेवी माता मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और

16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk: अवाहदेवी माता मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी व संक्रांति    अवाहदेवी माता मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। देर रात तक मंदिर प्रांगण भक्ति और संगीत से गूंजता रहा। मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित जागरण में हटेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप ने माता रानी और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रद्धालु झूमते और भावविभोर होकर थिरकते नजर आए।

शनिवार को प्रतिमाह की भांति भाद्रपद संक्रांति का पर्व भी पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश चंद गुलेरिया, सचिव पवन कुमार, मुख्य सलाहकार ज्ञान चंद वर्मा, कोषाध्यक्ष और अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाए और भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति कर आशीर्वाद प्राप्त किया।