16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: महाराष्ट्र के एक गांव ने मानवाधिकारों की दिशा में अनोखी पहल की है। अहिल्यानगर जिले की सौंदला ग्राम सभा ने देश में पहली बार ग्राम स्तर पर ‘मानवाधिकार संरक्षण समिति’ का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य गांव के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और मानवाधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस ऐतिहासिक कदम के साथ सौंदला देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जिसने स्थानीय स्तर पर मानवाधिकारों के संरक्षण और प्रसार की नींव रखी है।