14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 12 श*व बरामद, कई लापता, दो पुल क्षतिग्रस्त किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर – किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यह घटना मचैल माता यात्रा मार्ग के पदर उपखंड में हुई, जिसके बाद अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को बहा दिया और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया। अब तक 12 लोगों के श*व बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।
अचानक आए सैलाब से लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे इलाके के कुछ मार्ग कट गए हैं। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चिशोती गांव मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु है और घटना के बाद यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, लेकिन कई अब भी लापता हैं। पशुधन को भी भारी क्षति हुई है। घटना स्थल किश्तवाड़ मुख्यालय से लगभग 80–90 किलोमीटर दूर होने के कारण राहत कार्यों में चुनौतियां आ रही हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत एवं चिकित्सा प्रबंधन के निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय विधायक और विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की। प्रशासन का कहना है कि नुकसान का पूरा आकलन अभी बाकी है, लेकिन प्राथमिकता लापता लोगों की खोज और प्रभावितों की सहायता है।













