तिलहन फसलों में उन्नत उत्पादन प्रौद्योगिकियों और क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन (सीएफएलडी) तकनीकों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

तिलहन फसलों में उन्नत उत्पादन प्रौद्योगिकियों और क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन (सीएफएलडी) तकनीकों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: कृषि विज्ञान केन्द्र, फाजिल्का सीफेट अबोहर द्वारा तिलहन फसलों में उन्नत उत्पादन प्रौद्योगिकियों और क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शनी (सीएफएलडी) तकनीकों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  किया गया।  इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ अमित नाथ के निर्देशन में किया गया और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश चंद गुर्जर ,  कोकोऑर्डिनेटर हरेंद्र सिंह दहिया, पृथ्वीराज, ने किसानों को मधुमक्खी पालन का योगदान बताया डॉ किशन कुमार पटेल ने मशीनीकरण के बारे में बताएं डॉ महेश कुमार समोता ने ड्रोन से मूंग की फसल में छिड़काव करके प्रदर्शनी के रूप में दिखाई एवं  राजेंद्र कुमार वर्मा ADO ने किसानों को सरसों की फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन पर जानकारी दी । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 33 किसानों ने भाग लिया।