इस महोत्सव ने प्रो. मोहन सिंह स्मृति महोत्सव की याद को किया  ताज़ा- अमर नूरी

लोग सौगातें सभ्याचारक  मंच द्वारा दाना मंडी स्थित सेलिब्रेशन प्लाजा में सातवें तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव का नेतृत्व मंच की मुख्य संरक्षक

लोग सौगातें सभ्याचारक  मंच” की तरफ से आयोजित 7वें तीज के मेले पर युवतियों ने नाच कर डाली धमाल
अमरप्रीत कौर दहेले ने मिस तीज का खिताब जीता
ऐसे महोत्सव पंजाबी संस्कृति का हिस्सा हैं- कुलवंत सिद्धू
क्षेत्रवासियों के प्यार के कारण ऐसे महोत्सव निरन्तर होते रहेंगे – रेशम सग्गू

लुधियाना,13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: लोग सौगातें सभ्याचारक  मंच द्वारा दाना मंडी स्थित सेलिब्रेशन प्लाजा में सातवें तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव का नेतृत्व मंच की मुख्य संरक्षक, हलका आत्म नगर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू की पत्नी रीत कौर सिद्धू, अध्यक्ष मेयर इंद्रजीत कौर, सचिव प्रिया लोटे और मंच की अध्यक्ष स्वर्ण कौर सग्गू ने किया। इस अवसर पर प्राचीन पंजाबी वेशभूषा में सजी युवतियों ने गिद्दा और भांगड़ा प्रस्तुत किया। नवविवाहितों ने बोलियाँ गाकर महोत्सव को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चरखा चलाने के साथ-साथ सभी को फुलकारी, पखियां, जागो, संदूक, छज्ज व अन्य पंजाबी सांस्कृतिक वस्तुओं व पंजाबी विरासत की प्राचीन वस्तुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर तीज के विभिन्न सांस्कृतिक मुकाबले करवाए गए।
प्रसिद्ध पंजाबी गायक व अभिनेत्री अमर नूरी, पंजाबी अभिनेत्री मैंडी संधू, आर. दीप रमन, हरजीत घुमन व कमल संगरूर ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में अमरप्रीत कौर दहेले को मिस तीज के खिताब से नवाजा गया। मंच के संरक्षक विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि लुधियाना उत्तर के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा, विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल व आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष मनीषा कपूर कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस तरह के मेले पंजाबी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं। हर साल आयोजित होने वाले ऐसे मेलों के माध्यम से ही हम पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ी को सौंप सकते हैं। उन्होंने आयोजकों को इतने अच्छे मेले के आयोजन के लिए बधाई दी। पंजाबी गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी ने कहा कि इस मेले की खूबसूरती ने मुझे प्रो. मोहन सिंह स्मृति मेले की याद दिला दी। क्योंकि इस मेले का आयोजन बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी संस्कृति को सदियों तक जीवित रखने के लिए ऐसे मेले लगते रहने चाहिए। ‘आप’ नेता रेशम सिंह सग्गू ने कहा कि यह मेला पिछले 7 वर्षों से क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर संगत का सहयोग मिला तो यह मेला हर साल आयोजित होता रहेगा।
इस मौके पर पार्षद ममता रानी, पूर्व पार्षद राशि अग्रवाल, उपजिंदर कौर, पार्षद अनिता ननचाहल और ब्लॉक अध्यक्ष करण ननचाहल, अवनीत कौर, ननकाना साहिब स्कूल की प्रिंसिपल हरमीत कौर वड़ैच, पार्षद कंवलजीत कौर सचदेवा, प्रजीत कौर गेहर और अमनप्रीत कौर क्रिस्टल, अजिंदर कौर, निक्की कोहली, करमजीत कौर छन्दड़ां, हरजीत कौर गर्चा, सुखविन्दर कौर सुखी, मनजिन्दर कौर, हरजिन्दर कौर, मीरा, हरप्रीत पन्नू, नीलम लखनपाल, अंगद कंडा, सुखविंदर सिंह, नरिंदर मल्होत्रा, अमरपाल व सुक्खा विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की तैयारी में मोनू रूपल, लक्की, मनप्रीत बादल, रूबल व रेशम सग्गू का विशेष योगदान रहा।