13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: अमेरिकी मुद्रास्फीति स्थिर, घरेलू आंकड़े सकारात्मक; सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी अमेरिका में स्थिर मुद्रास्फीति और जुलाई में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति के आठ साल के निचले स्तर 1.55% पर आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327.79 अंक बढ़कर 80,563.38 पर और एनएसई निफ्टी 112.15 अंक चढ़कर 24,599.55 पर पहुंचा।
कौन चढ़ा, कौन गिरा
सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इटरनल और इंफोसिस के शेयरों में तेजी रही, जबकि मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व में गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार को एफआईआई ने 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
विशेषज्ञों की राय
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे के अनुसार, कम CPI आंकड़े और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने निफ्टी और बैंक निफ्टी को सहारा दिया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप-पुतिन वार्ता भी बाजार के लिए सकारात्मक संकेत दे सकती है, हालांकि अनिश्चितता बनी हुई है।
वैश्विक बाजार
दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग के प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को मजबूत बंद हुए। ब्रेंट क्रूड 0.06% बढ़कर 66.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।
पिछला सत्र
मंगलवार को सेंसेक्स 368.49 अंक गिरकर 80,235.59 और निफ्टी 97.65 अंक गिरकर 24,487.40 पर बंद हुआ था।