“War 2 ऋतिक-एनटीआर की बड़ी फीस, कियारा की करियर की सबसे बड़ी कमाई”

वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार                                ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14

13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार                                ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। बड़े बजट और शानदार लोकेशंस पर शूट हुई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

जूनियर एनटीआर की सबसे बड़ी फीस
तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘वॉर 2’ के लिए 60-70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो उनकी ‘आरआरआर’ की फीस (45 करोड़) से भी ज्यादा है।

ऋतिक रोशन को मोटा भुगतान और मुनाफे में हिस्सा
एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे ऋतिक ने फिल्म के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये फीस ली है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बॉक्स ऑफिस मुनाफे में भी हिस्सा लेंगे।

कियारा आडवाणी की करियर की सबसे बड़ी कमाई
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को करीब 15 करोड़ रुपये मिले हैं, जो उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।

अयान मुखर्जी और बाकी कास्ट की कमाई
‘वॉर 2’ के निर्देशक अयान मुखर्जी को लगभग 32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जिससे वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर्स में शामिल हो गए हैं। वहीं, टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया को उनकी सहायक भूमिका के लिए 30-35 लाख रुपये मिले हैं।

स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जिसका बजट 200 से 400 करोड़ रुपये के बीच माना जा रहा है। शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत में हुई है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी।