पांच आसान स्टेप्स में पाएं यूनिक तिरंगा मेकअप लुक

पांच आसान स्टेप्स में पाएं यूनिक तिरंगा मेकअप लुक

12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: स्वतंत्रता दिवस 2025 स्पेशल: घर पर ऐसे पाएं परफेक्ट तिरंगा मेकअप लुक                अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के साथ-साथ अपने लुक में भी अलग चमक लाना चाहती हैं, तो तिरंगा मेकअप आपके लिए बेस्ट विकल्प है। केसरिया, सफेद और हरे रंग को मेकअप में शामिल करके आप अपने लुक में एक यूनिक और ट्रेंडी टच दे सकती हैं।

यहां हैं पांच आसान स्टेप्स, जिनसे आप घर पर ही शानदार तिरंगा मेकअप कर सकती हैं—

  1. स्किन प्रेप करें – चेहरा फेसवॉश से साफ करें, टोनर लगाएं, फिर मॉइस्चराइजर और प्राइमर से स्किन को हाइड्रेट और स्मूथ करें।

  2. बेस मेकअप – अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगाएं, जहां जरूरत हो वहां कंसीलर का इस्तेमाल करें और फेस पाउडर से मेकअप सेट करें।

  3. तिरंगा आई मेकअप – आईलिड के इनर कॉर्नर पर ऑरेंज, बीच में सफेद और आउटर कॉर्नर पर ग्रीन शेड लगाएं और ब्लेंड करें, ताकि रंगों का ट्रांजिशन स्मूद दिखे।

  4. काजल और मस्कारा – वॉटरलाइन पर काजल (ग्रीन या ऑरेंज भी चुन सकती हैं) लगाएं और मस्कारा या फॉल्स लैशेस से आंखों को वॉल्यूम दें।

  5. लिप्स और फिनिशिंग टच – न्यूड या लाइट पिंक लिपस्टिक चुनें, मेकअप सेटिंग स्प्रे से लुक को लॉक करें और चाहें तो गाल पर छोटा सा तिरंगा बनाएं।

इस तरह आप आसानी से अपने लुक में देशभक्ति और स्टाइल दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ला सकती हैं।