12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में आरक्षण रोस्टर लागू करने की प्रक्रिया पर संसदीय समिति ने गंभीर आपत्ति जताते हुए इसे त्रुटिपूर्ण बताया है। समिति ने कहा कि खामियों के कारण एससी/एसटी वर्ग के शिक्षकों को उनके हक के पद नहीं मिल पाए। रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में “विभाग को इकाई” से बदलकर “विश्वविद्यालय को इकाई” करने के बाद कई अनारक्षित पद आरक्षित श्रेणी में आए, लेकिन विश्वविद्यालय ने बैकलॉग रिक्तियों की जानकारी न देकर कुछ पद अनारक्षित वर्ग को दे दिए।