11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: जन्माष्टमी पर राधा रानी जैसा लुक पाना है? अपनाएं ये आसान टिप्स जन्माष्टमी सिर्फ भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य का प्रतीक भी है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह राधा रानी की तरह पारंपरिक और आकर्षक दिखे। चाहे स्कूल फंक्शन हो, घर की पूजा, डांस परफॉर्मेंस या सोशल मीडिया पर रील—राधा जैसा लुक हमेशा सबका ध्यान खींच लेता है।