फाजिल्का, 07 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: 15 अगस्त को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शहीद भगत सिंह स्टेडियम, फाजिल्का में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन को भव्यता और पारंपरिक शानो-शौकत के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के दिशा-निर्देशों तहत, एस.डी.एम वीरपाल कौर की अगुवाई में पहली रिहर्सल डी.सी. डीएवी स्कूल, फाजिल्का के प्रांगण में की गई।
रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कोरियोग्राफी, गिद्धा, भांगड़ा, गत्तका आदि प्रस्तुत किए गए। रिहर्सल के बाद एस.डी.एम वीरपाल कौर ने अधिकारियों और स्कूलों के शिक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें प्रस्तुति में पाई गई कमियों पर विचार-विमर्श किया गया और उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने नगर काउंसिल, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, वन विभाग, बागवानी विभाग, डेयरी विभाग, खेल विभाग, जल आपूर्ति और सैनिटेशन, डीडीपीओ, युवा सेवाएं विभाग, और खाद्य आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारियों को ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियाँ समय पर और पूरी तरह से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) अजय कुमार, डीसी डीएवी की प्रिंसिपल श्रीमती मनी शर्मा, शिक्षा विभाग से जिला नोडल अधिकारी श्री विजयपाल, श्री गुरचिंदर पाल सिंह (जिला कोऑर्डिनेटर), श्री सुरिंदर कम्बोज (स्टेज संचालक), और शिक्षा विभाग से सतिंदर बत्रा समेत स्कूल का स्टाफ और स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।