आईपीएल संन्यास की अटकलों के बीच धोनी का सीएसके के लिए इमोशनल मैसेज -‘हम हमेशा साथ रहेंगे

आईपीएल संन्यास की अटकलों के बीच धोनी का सीएसके के लिए इमोशनल मैसेज -'हम हमेशा साथ रहेंगे

07 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को जाहिर किया है। हालांकि उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन (2026) में खेलने को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह जरूर कहा कि उनका दिल हमेशा सीएसके के साथ रहेगा, चाहे वह खेलें या नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में धोनी कहते नजर आ रहे हैं, “मैं हमेशा पीली जर्सी में रहूंगा, भले ही मैं खेलूं या नहीं। मैं और सीएसके साथ हैं, और यह रिश्ता अगले 15-20 साल तक बना रहेगा।”

धोनी 2008 से ही आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के चलते फिर से टीम की कमान संभाली। हालांकि, पिछला सीजन सीएसके के लिए खास नहीं रहा और टीम सिर्फ 4 मुकाबले जीत सकी। इसके बावजूद धोनी की मौजूदगी ने टीम के माहौल में जोश बनाए रखा।

धोनी के संन्यास को लेकर पिछले कई सीजन से अटकलें लगती रही हैं। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने आईपीएल 2024 को उनका आखिरी सीजन माना था, लेकिन उन्होंने घुटने की सर्जरी के बाद शानदार वापसी की। अब फैंस की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या धोनी आईपीएल 2026 में भी मैदान पर उतरेंगे या इस बार वह पर्दे के पीछे से टीम का साथ देंगे। हालांकि, उन्होंने ऋतुराज की कप्तानी का समर्थन कर यह जरूर संकेत दिया है कि वह भविष्य में भी सीएसके के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे।