चंडीगढ़ में मणिपुर के युवक-युवती से लूटपाट: लोहे की रॉड से हमला, हाथ तोड़ा, मोबाइल और कैश लूटकर फरार

चंडीगढ़ में मणिपुर के युवक-युवती से लूटपाट: लोहे की रॉड से हमला, हाथ तोड़ा, मोबाइल और कैश लूटकर फरार

05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में मणिपुर के युवक-युवती से लूट और मारपीट: जंगल में घेरकर लोहे की रॉड से हमला, युवक की बाजू तोड़ी, मोबाइल-कैश लेकर फरार                                                                  चंडीगढ़ के खुड्डा लाहौरा पुल के पास, पटियाला की राव नदी के किनारे स्थित एक सुनसान और जंगलनुमा इलाके में देर रात लूटपाट और हिंसक हमले की एक वारदात सामने आई है। पीड़ित युवक और युवती, जो मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले हैं और फिलहाल चंडीगढ़ में काम करते हैं, ड्यूटी से लौटते समय इस हमले का शिकार हुए।

आधी रात को सुनसान सड़क पर घेरा
घटना एक जुलाई की रात करीब ढाई बजे की है। लिअन नामक युवक अपनी महिला मित्र के साथ खुड्डा लाहौरा से डड्डूमाजरा की ओर बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वे पटियाला की राव नदी के किनारे बने सुनसान रास्ते पर पहुंचे, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनकी बाइक रोक ली।

लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला
इसके बाद हमलावरों ने लिअन पर लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट इतनी ज़्यादा थी कि लिअन की बाजू टूट गई। पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने उनके दो मोबाइल फोन, दो बैग और करीब ₹2,500 नकद लूट लिए और वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-11 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि लिअन की बाजू में फ्रैक्चर है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। पीड़ित लिअन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना ने शहर में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।