CM सैनी ने पंचकूला में आवास पत्र वितरण, हजारों परिवारों के सपने होंगे पूरे—लाभार्थियों संग सेल्फी भी ली!

CM सैनी ने पंचकूला में आवास पत्र वितरण, हजारों परिवारों के सपने होंगे पूरे—लाभार्थियों संग सेल्फी भी ली!

04 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Haryana Desk: पंचकूला में सीएम सैनी ने वितरित किए आवास पत्र, हजारों परिवारों के सपने होंगे सच—लाभार्थियों के साथ ली सेल्फी                                                                                                        पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहरी और ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में सीएम सैनी ने कहा कि यह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जब हजारों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है। शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अंतरिम मलिकियत प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

ग्रामीण विकास योजना 2.0 के अंतर्गत 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटन पत्र दिए जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंच से खड़े होकर ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा, “जो परिवार आज अपना घर पाने जा रहे हैं, उन्हें मैं दिल से शुभकामनाएं देता हूं।”

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 सालों में गरीबों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया है। डबल इंजन सरकार—केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की प्रदेश सरकार—गरीबों को घर देने के मिशन पर पूरी मेहनत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मकान और प्लॉट आवंटन पत्र आपके सपनों का दस्तावेज है और अब हमारी बहनों को भी मकान और प्लॉट की मालिकाना हक मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 गज के प्लॉट शहरों में गरीबों को दिए जा रहे हैं। सीएम सैनी ने इस दौरान विपक्षी कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया।

यह कार्यक्रम न केवल हजारों परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है, बल्कि सरकार की सामाजिक न्याय और विकास की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।