मंडी, 02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, वे आवेदन के पात्र हैं।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र https://drive.google.com/file/
प्राचार्य ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर की जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे समय रहते पंजीकरण कर सकें और इस अवसर का लाभ उठा सकें।प्रवेश प्रक्रिया या ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक 7500741897, 9805319303, 9816999573 तथा 01905-282046 पर संपर्क किया जा सकता है।