02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में अगस्त महीने के पहले पखवाड़े में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तीन से चार दिन के अंतराल पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। हालांकि इस बीच उमसभरी गर्मी से राहत की उम्मीद कम रहेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, अगस्त के पहले, दूसरे और चौथे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से पूरे क्षेत्र में बारिश होती रहेगी। खासतौर पर इस महीने बंगाल की खाड़ी में तीन से चार बार दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिससे मानसून ट्रफ हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र पर सक्रिय बनी रहेगी।
हालांकि पहले दो-तीन दिन पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी, इसके बाद उत्तर हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य इलाकों में बिखरी हुई बारिश की संभावना जताई गई है। दूसरे पखवाड़े में भी अच्छी बारिश के आसार हैं, लेकिन चौथे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी की प्रणाली देश के मध्य और दक्षिणी भागों में अधिक प्रभाव डालेगी, जिससे हरियाणा क्षेत्र में मानसूनी गतिविधियों में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
अब तक सामान्य से अधिक वर्षा इस बार मानसून ने हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में समय से पहले दस्तक दी और जून से अगस्त की शुरुआत तक अच्छी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 1 अगस्त तक राज्य में औसतन 264.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य बारिश का स्तर 208.8 मिमी होता है। यह सामान्य से करीब 27% अधिक है। खास बात यह है कि जहां पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और जींद में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, वहीं बाकी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा देखने को मिली।
साफ है कि अगस्त का महीना भी हरियाणा-एनसीआर में पानी बरसाने वाला है, हालांकि बीच-बीच में गर्मी और उमस की मार भी झेलनी पड़ सकती है।