काशी में पीएम मोदी की चेतावनी: “भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा”

काशी में पीएम मोदी की चेतावनी:

02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: काशी से पीएम मोदी का संदेश: आतंकवाद पर सख्त रुख, किसानों और दिव्यांगों को मिला बड़ा तोहफा                                                                                                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस योजना का लाभ वाराणसी के करीब 2.21 लाख किसानों को मिला।

“भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा” – पीएम मोदी का दो टूक संदेश

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दोहराते हुए स्पष्ट कहा कि भारत पर हमला करने वाला कोई भी आतंकी पाताल में भी नहीं बचेगा। उन्होंने हाल ही में सफल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा कि वे इस सफलता से परेशान हैं और इसे ‘तमाशा’ कह रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा, “क्या आतंकियों को मारना तमाशा है?”

ब्रह्मोस मिसाइल अब यूपी में बनेगी

पीएम मोदी ने जानकारी दी कि ब्रह्मोस मिसाइल अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर से कोई हरकत करता है, तो यूपी में बनी ये मिसाइलें जवाब देने के लिए तैयार रहेंगी। उन्होंने यूपी में बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की भी सराहना की।

गरीबों, महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मंत्र है — “जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता।” उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य तीन लाख करोड़ की योजना के अंतर्गत “लखपति दीदी” बनाना है, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा।

उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रा को मंच से ‘लो विजन चश्मा’ भेंट किया और बताया कि अब महंगे उपकरण दिव्यांगजनों को मुफ्त या रियायती दर पर दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर कुल 2025 दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए।

ई-केवाईसी की अपील

पीएम मोदी ने किसानों से अपील की कि वे बैंक जाकर अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें ताकि भविष्य में योजना का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि बैंक अब गांव-गांव जाकर यह कार्य कर रहे हैं और इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

काशी में सावन और श्रद्धा का माहौल

पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि सावन के इस पावन महीने में काशी जैसे तीर्थस्थल से देश के किसानों से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव को श्रद्धा से प्रणाम करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भगवान शिव को समर्पित किया।

सीएम योगी का धन्यवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का काशी आगमन और 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को ‘दिव्य’ कहने की सोच पीएम मोदी की ही देन है, और अब ऐसे नागरिक भी समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं।

इस तरह पीएम मोदी का यह दौरा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख, किसानों को राहत, महिलाओं को सशक्तिकरण और दिव्यांगों को सम्मान देने का प्रतीक बन गया।