02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन—जानें फिल्म की कहानी और खास बातें सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। शनिवार, 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, जिसकी वजह फिल्म में दिखाए गए भारी भरकम एक्शन सीन हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत ‘देवा’ नाम के एक तस्कर की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी सोने की घड़ियों की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रजनीकांत का किरदार एक्शन मोड में लगातार नजर आता है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कई हाई-ऑक्टेन फाइट सीन्स हैं, जिसके चलते इसे एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है।
स्टारकास्ट और खास झलकियां
रजनीकांत के अलावा फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी काफी चर्चा में है। इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सैबिन शाहीर और सत्यराज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कास्टिंग ही इसे एक मल्टीस्टारर एक्शन एंटरटेनर बना रही है।
ट्रेलर लॉन्च और रिलीज डेट
फिल्म का ट्रेलर शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया जा रहा है। इस मौके पर रजनीकांत समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रहेगी। ‘कुली’ को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के ट्रेलर और सेंसर रेटिंग ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। रजनीकांत के फैंस अब 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।