02 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports News: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर चल रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल ने भले ही दूसरी पारी में केवल 7 रन बनाए, लेकिन उन्होंने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं।
राहुल ने मौजूदा सीरीज में अब तक 532 रन बना लिए हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 542 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर मुरली विजय हैं, जिन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 482 रन बनाए थे।
यशस्वी का लाजवाब अर्धशतक
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक वे 49 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद हैं। इस सीरीज में यह उनका तीसरा पचासा है। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उनके साथ आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दूसरी पारी का हाल
भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी और राहुल ने मिलकर की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद राहुल 7 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे। साई सुदर्शन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
इंग्लैंड की पहली पारी: भारत पर 23 रन की बढ़त
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी और भारत को 23 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को एक विकेट मिला। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत शानदार रही, जैक क्राउली (64) और बेन डकेट (43) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर बिखर गया और इंग्लैंड बैकफुट पर चला गया।
भारत की पहली पारी: करुण और सुंदर की साझेदारी
भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी। दूसरे दिन की शुरुआत 204/6 से हुई थी। करुण नायर ने 57 और वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रन की अहम साझेदारी हुई। निचले क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने पांच विकेट और जोश टंग ने तीन विकेट झटके।
मुकाबला रोमांचक मोड़ पर
दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 52 रनों की बढ़त बना ली है और यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में दिख रहे हैं। मैच में अब तक दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और तीसरे दिन का खेल मुकाबले की दिशा तय कर सकता है।
मुख्य बातें:
केएल राहुल SENA में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने – 532 रन
यशस्वी जायसवाल का 13वां अर्धशतक, सीरीज का तीसरा
भारत की दूसरी पारी में 75/2, इंग्लैंड पर 52 रन की बढ़त
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन, भारत की पहली पारी 224 रन
सिराज और कृष्णा ने झटके 4-4 विकेट
भारत इस समय मैच में मजबूत स्थिति में है और अगले दिन का खेल निर्णायक हो सकता है।