01 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 224 रनों पर समाप्त हो गई। शुक्रवार को जब खेल की शुरुआत हुई तो भारत ने छह विकेट पर 204 रन बनाए थे। क्रीज पर करुण नायर (52 रन) और वाशिंगटन सुंदर (19 रन) मौजूद थे।
दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही। जोश टंग ने करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट कर पारी को झटका दिया। करुण ने 109 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इसके बाद गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को 26 रन पर आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की अहम साझेदारी हुई।
निचले क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि आकाश दीप 0 रन पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जोश टंग को तीन विकेट मिले और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।
इसके अलावा, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच से रिलीज़ कर दिया गया है। वह अब मौजूदा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
मुख्य बिंदु:
भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी
गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके
करुण नायर ने बनाए 57 रन
बुमराह सीरीज़ के आखिरी टेस्ट से बाहर