01 August 2025 Fact Recorder
Himachal Desk: केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख इकाई पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), शिमला ने आज अपना 44 वां स्थापना दिवस मनाया. पीआईबी, शिमला कार्यालय की स्थापना एक अगस्त 1981 को हुई थी. तब यह कार्यालय मॉल रोड पर एलवियन काटेज नामक एक निजी परिसर में संचालित होता था. बाद में, यह करीब 25 साल पहले अपने मौजूदा परिसर सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित शिवालिक भवन में आ गया.
पीआईबी शिमला का दायित्व सबसे पहले सहायक सूचना अधिकारी एम आर शर्मा ने संभाला था जबकि उनके साथ सोहनलाल कश्यप,कपिलदेव शर्मा,निर्मला देवी,बलदेव शर्मा, पुरुषोत्तम राम, कृशनू राम शर्मा,जंगीराम और शिवराम जैसे कर्मियों की समर्पित टीम थी.
इस अवसर पर पीआईबी और केन्द्रीय संचार ब्यूरो ,शिमला के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. पीआईबी शिमला के सहायक निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है, जो सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों एवं उपलब्धियों पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी प्रचारित करने का काम करती है।
पीआईबी संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस नोट, एक्सप्लेनर, फैक्टशीट, फी