तरन तारन, 31 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 में जिला तरन तारन के 4582 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को फ्रीशिप कार्ड जारी किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल आईएएस ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य एससी वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत फ्रीशिप कार्ड प्राप्त करने के बाद अनुसूचित जाति का कोई भी विद्यार्थी किसी भी संस्थान में बिना फीस दिए दाखिला ले सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए फ्रीशिप कार्ड प्राप्त करने हेतु एससी विद्यार्थियों के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल 30 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा।
फ्रीशिप कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए:
2.5 लाख रुपये से कम की वार्षिक पारिवारिक आय का प्रमाणपत्र (जो 01 अप्रैल 2025 के बाद का बना हो)
विद्यार्थी का अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र
पिछली कक्षा/कोर्स का प्रमाणपत्र
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में जिला तरन तारन के 4582 विद्यार्थियों को फ्रीशिप कार्ड जारी किए गए हैं।