व्हीलचेयर तक खेलूंगा… भारत-पाक सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक का जज्बा छलका

व्हीलचेयर तक खेलूंगा… भारत-पाक सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक का जज्बा छलका

30 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: भारत-पाकिस्तान मुकाबला चाहे किसी भी खेल में हो, हमेशा अपने साथ जबरदस्त रोमांच लेकर आता है। इस बार WCL 2025 के सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने ऐसा बयान दिया है जिसने इस रोमांच में आग लगा दी है। मलिक ने कहा है कि वे तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे जब तक व्हीलचेयर पर नहीं पहुंच जाते।

शोएब मलिक ने WCL 2025 में 31 जुलाई को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले यह जोरदार बात कही है। पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था, जिसके बाद मलिक का यह बयान क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

मलिक ने कहा, “मैं अच्छा खाता हूं, अच्छी नींद लेता हूं और स्वस्थ रहता हूं। मुझे अभी भी मैदान पर वापस आकर खेलना अच्छा लगता है और मैं क्रिकेट से बहुत प्यार करता हूं। मैं तब तक खेलता रहूंगा जब तक व्हीलचेयर की जरूरत नहीं पड़ती।”

क्रिकेट के प्रति शोएब मलिक का जुनून काबिल-ए-तारीफ है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। टी20 क्रिकेट में 557 मैचों में 13,571 रन बनाने वाले शोएब मलिक अब तक इस प्रारूप के चौथे सबसे बड़े रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

हालांकि मलिक की उम्र 43 साल हो चुकी है, लेकिन वे अब भी मैदान में दमखम दिखा रहे हैं और भारत के खिलाफ इस महत्त्वपूर्ण मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी इस जोश और फिटनेस का यही राज है कि वे तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे जब तक वे थक नहीं जाते।

इस बयान ने भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल के उत्साह को और बढ़ा दिया है, जो 31 जुलाई को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस अब इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।