नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर तक

सह-शिक्षा आवासीय पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए रिक्त सीटों पर कक्षा नौवीं व कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु

होशियारपुर, 29 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Haryana Desk: सह-शिक्षा आवासीय पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए रिक्त सीटों पर कक्षा नौवीं व कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।

प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में होशियारपुर जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्र कक्षा ग्यारहवीं के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। कक्षा 9 के पंजीकरण के लिए, कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों का जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच हुआ होना चाहिए और कक्षा 11 के लिए, कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्रों का जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच हुआ होना चाहिए।

रंजू दुग्गल ने बताया कि लेटरल एंट्री परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और कक्षा 11 के लिए लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 है।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्र की तस्वीर, छात्र के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर स्कैन करके दस केबी से सौ केबी के आकार में रख  कर लें। स्कूल द्वारा भरा गया और प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित कोई भी फॉर्म अपलोड नहीं करना होगा। यदि किसी छात्र को प्रवेश फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है, तो वे कार्यदिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।